Squid Game Netflix Review in Hindi
Hello Friends मैं हूँ , wasim और आज मैं लेकर आया हूँ। Netflix पर Release हुई, एक Korean Web Series के बारे में।
So बिना Time waist करे और Spoiler का ध्यान रखते हुए Start करते है , आज का Show.
इस Movie का Concept बिलकुल भी नया नहीं है, उनलोगो के लिए जिन्होंने Game Survival Movie देखि होगी जैसे की The Maze Runner, The Hunt, Exam, Escape Room etc. इन सभी Movie में सिर्फ एक चीज़ commoan है और वो ये की सब की सब sarvivual वाली मूवी है
इस Movie अगर कोई भी End तक बचगये तो उन लोगो को एक अच्छी खाशी रकम मिलेगी। जिससे वो अपने Future को Secure कर सकें। SQUID GAME Netflix की Story बाकि सभी Gaming Movie से काफी अलग है , Seares में Q का Quation और Strugal कर रहें लोगो का Paisan जी किस Point में आकर रुकेगा। और उसकी Limit कितनी हैं , यही सब Series में हमें बताने की कोशिश की गई हैं।
Series की Story क्या है , और ये किस Characters पर फोकस करी गई हैं। ये तो आपको Series देखने के बाद पता चलेगा। इस Series में जो लोग Red Suit में नज़र आते है , उनके Face पर बने Gaming Remote वाले ICON जो काफी Unique लगता है।
ये Series Master Audince से लेकर Class Audince तक सभी को जरूर पसंद आएगी। Series में आप कुछ sence को Predict कर सकते हो की next since में क्या होने वाला है।
Squid Game Netflix Series की स्टार्टिंग lead Charecter से होती है , और audince को यहाँ एहसास दिलाना पूरी Story lead Charecter पर ही Based है। लेकिन ऐसा इस Netflix series में नहीं होता है। जो की थोड़ा सा new लगता है , जैसे जैसे Series आगे बढ़ती जाती है वैसे वैसे कोई नया Twist आता रहता है।
Squid Game Series के दूसरे Department की बात करे। Direction से लेकर Color Section तक सभी का बेहतरीन इस्तमाल करा गया हैं। ये सभी देख कर ऐसा लगता है Netflix वालो ने काफी पैसा लगया है , इस Series में। Series जहाँ पर End होती है ऐसा लगता है , की Series का Second Part भी जल्द ही आने वाला है।
Series आप अपनी Faimily के साथ तो बिलकुल भी नहीं देख सकते हो , क्योकि इसमें काफी खून खराबा और बे मतलब का Adult Since दिखाया गया है। अगर ये सीन्स Series में ना होता तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।